27 को महाराणा प्रताप सार्वजनिक सेवा समिति की आमसभा

अमरावती /दि.24 – आगामी 27 जुलाई को महाराणा प्रताप सिंह सार्वजनिक सेवा समिति की कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर समिति की आमसभा का आयोजन रविवार 27 जुलाई को श्री बालाजी मंगल कार्यालय पूराना बायपास रोड, गोंडबाबा मंदिर के सामने किया गया है.
इस आमसभा में संगठन के आजीवन सदस्य परिवार के साथ अवश्य सहभाग लेवे और समाज के राजपूत भाई भी इस कार्यक्रम में सहभाग लेकर सदस्यता ग्रहण कर सकते है. जो किसी अन्य राजपूत संगठन के सदस्य नहीं है वे रजिस्ट्रेशन हेतु दोपहर 11.30 बजे अपना राजिस्ट्रेशन करवाने का कष्ट करें. इस आमसभा में कार्यकारिणी कार्यों का विवरण, आर्थिक लेखाजोखा समाज के सामने रखा जाएगा. इसके बाद नई कार्यकारिणी के चयन की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. जिसकी जिम्मेदारी संगठन के पूर्व अध्यक्ष प्रा. डॉ. पृथ्वीराज राजपूत को सौंपी गई है. उनके मार्गदर्शन में चयन प्रक्रिया पूर्ण होगी. आमसभा में सभी आजीवन सदस्य व अन्य राजपूत भाई उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाए, ऐसा आवाहन अध्यक्ष जितेंद्रसिंह राजकुमार एवं सचिव इंजी. साकेतसिंह सिसोदिया ने किया है.

Back to top button