पश्चिमी क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत करने जुटे महासचिव आसिफ तवाक्कल
कार्यकर्ताओं में जोश का संचार

अमरावती/दि.12 – आगामी महानगरपालिका चुनाव को देखते हुए अमरावती पश्चिम क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं पश्चिम क्षेत्र के प्रभारी आसिफ तवाक्कल दिन-रात मेहनत कर पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं.
पश्चिम क्षेत्र में आसिफ तवाक्कल एक बड़ा और लोकप्रिय चेहरा माने जाते हैं. कहा जा सकता है कि फिलहाल अमरावती पश्चिम क्षेत्र की कांग्रेस की पूरी कमान आसिफ तवाक्कल के हाथों में है. तवाक्कल की मेहनत का असर साफ दिख रहा है. पिछले कुछ महीनों में सैकड़ों नए कार्यकर्ता कांग्रेस से जुड़े हैं. हर दिन नए लोग पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं और चुनावी तैयारियों में जुट रहे हैं.
* रोजाना कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें
आसिफ तवाक्कल रोजाना अलग-अलग मोहल्लों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें ले रहे हैं. इन बैठकों में चुनावी रणनीति, मतदाता संपर्क अभियान और पार्टी को अधिक से अधिक सीटें जिताने के लक्ष्य पर विस्तार से चर्चा हो रही है.
* कार्यकर्ताओं में दिख रहा उत्साह
आसिफ तवाक्कल की सक्रियता और लगन से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखा जा रहा है. सभी का मानना है कि इस बार पश्चिम क्षेत्र में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करने वाली है. कांग्रेस महाराष्ट्र महासचिव आसिफ तवाक्कल की मेहनत अमरावती पश्चिम क्षेत्र में पार्टी को मजबूत स्थिति लाने का प्रयास जारी है.





