पार्टी के काम पर लगो, तुम्हारे कामों का मूल्यांकन शुरु
भाजपा ने अपने मंत्रियों को दिया निर्देश

* आगामी चुनाव हेतु दिया गया कामों का टारगेट
मुंबई /दि.16 – पार्टी के कामों की ओर ध्यान दो, कार्यकर्ताओं के काम करों, तुम्हारे द्वारा किए जानेवाले कामों का पार्टी द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है, यह बात ध्यान में भी रखो, ऐसी स्पष्ट समझाईश भाजपा के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश व पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण द्वारा पार्टी के सभी मंत्रियों को दी गई.
बता दें कि, भाजपा से वास्ता रखनेवाले मंत्रियों की बैठक पार्टी के दोनों बडे नेताओं द्वारा मंगलवार की देर रात तक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में तीन अलग-अलग गुटों में ली. जिसमें स्थानीय स्वायत्त निकायों के आगामी चुनाव हेतु पार्टी के सभी मंत्रियों को कामों का टारगेट यानि लक्ष्य दिया गया. साथ ही इस बैठक में इस बात को लेकर भी चर्चा हुई कि, कई विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र में सरकारी समितियों पर कार्यकर्ताओं की अब तक नियुक्तियां नहीं हुई है. इस काम को जल्द से जल्द किया जाना चाहिए.
इस समय पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने कहा कि, कई स्थानों पर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के काम तत्काल नहीं होने की शिकायते सामने आ रही है. यदि अपनी सरकार के रहते समय भी पार्टीजनों के काम तत्काल नहीं हो रहे, तो यह किसी भी लिहाज से योग्य नहीं है. ऐसे में प्रत्येक मंत्री ने पार्टी के काम जल्द से जल्द होने की द़ृष्टि से व्यवस्था तैयार करनी चाहिए. साथ ही साथ पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने यह भी कहा कि, पार्टी से जुडे प्रत्येक व्यक्ति ने अगले दो महिने पूरी तरह से पार्टी को देते हुए स्थानीय स्वायत्त निकायो के चुनाव हेतु अपने-आप को झोंक देना चाहिए. यदि पार्टी के भीतर कोई भी आपसी विवाद या अंतरकलह है तो उसे तत्काल मिटाया जाना चाहिए. इसके अलावा पार्टी में इच्छुकों की अच्छी-खासी संख्या है. जिसके चलते बगावत होने की भी पूरी संभावना रहती है. ऐसा नहीं होने पाए इसके लिए भी अभी से नियोजन करना जरुरी है.
* संघ ने भी भाजपा सहित परिवार के संगठनों के साथ की बैठक
जहां मंगलवार की रात भाजपा ने अपने मंत्रियों के साथ स्थानीय निकायों के आगामी चुनाव को लेकर बैठक की, वहीं दूसरी ओर बुधवार की दोपहर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख पदाधिकारियों ने यशवंत भवन स्थित संघ के मुख्य कार्यालय में भाजपा के चुनिंदा मंत्रियों तथा संघ परिवार में शामिल संगठनों के पदाधिकारियों की तीन घंटे तक बैठक ली. इस बैठक में भाजपा की ओर से प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, केंद्रीय सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश, मंत्री चंद्रकांत पाटिल, चंद्रशेखर बावनकुले व आशीष शेलार, संघ के सरकार्यवाह अतुल लिमये उपस्थित थे. इस बैठक में भारतीय संस्कृति व हिंदुत्व के मार्ग पर आगे बढने को लेकर चिंतन एवं विचार-विमर्श हुआ. साथ ही सभी संगठनों को उनके पास रहनेवाले दायित्वों को पूर्ण करने हेतु कहा गया.





