अब्दुल कलाम परिवार को इंसाफ दिलाएं
निवृत्त पुलिस अधिकारी असो. की मांग

अमरावती / दि.4– निवृत्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी कल्याणकारी असो. ने पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया को निवेदन देकर दिवंगत एएसआई अब्दुल कलाम अब्दुल कादिर के परिवार को न्याया दिलाने की मांग की है. अध्यक्ष शेख सुलतान के नेतृत्व में निवेदन सौंपा गया.
वलगांव थाने में कार्यरत उपनिरीक्षक अब्दुल कलाम की गत 28 जून को ड्यूटी से लौटते समय वलगांव रोड पर भिषण हत्या कर दी गई. निवेदन में असो. ने कहा कि वह अब्दुल कलाम हत्या की बडी निंदा करती है. असो. ने पुलिस आयुक्त से इस प्रकरण में गहरी छानबीन कर दोषियों को सजा दिलाने का अनुरोध किया.





