चुनाव हेतु रेडी हो जाओ

उद्धव का शिवसैनिकों को आदेश

* अमरावती जिले की समीक्षा अगले सप्ताह
मुंबई दि.18– लोकसभा चुनाव की पार्श्वभूमि पर शिवसेना उबाठा पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विभाग निहाय बैठकें आरंभ कर दी है. गुरुवार को मातोश्री पर जलगांव और नगर जिले के पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें ठाकरे ने चुनाव की तैयारी शुरु कर देने का निर्देश शिवसैनिकों को दिया. ठाकरे ने प्रदेश की सभी 48 लोकसभा सीटों की समीक्षा आरंभ की है. इसी कडी में अगले सप्ताह अमरावती जिले की राजनीतिक स्थिति की समीक्षा ठाकरे करने वाले हैं, ऐसी जानकारी स्थानीय शिवसेना नेताओं ने दी.
सूत्रों ने बताया कि ठाकरे ने जलगांव और रावेल लोकसभा क्षेत्र में आनेवाली सभी 11 विधानसभा सीटों हेतु चुनाव तैयारी करने कहा है. यह भी दावा किया गया कि लोकसभा के साथ ही विधानसभा के चुनाव हो सकते है. इसलिए सभी प्रकार की तैयारी नेता और कार्यकता रखे. महाविकास आघाडी का जो उम्मीदवार होगा उसे विजयी बनाना है.

Back to top button