दो साल मिलें टैक्स हॉलिडे
वित्त मंत्री से अपेक्षा

अमरावती /दि. 29– वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन बजट को फाइनल टच दे रही है. हलवा सेरेमनी हो रही है. ऐसे में देशभर के लोग विशेष कर व्यापारी, उद्यमी और विशाल मिडिल क्लास नाना प्रकार के कर राहत का इंतजार कर रहा है. ऐसे में अमरावती के व्यापारियों ने टैक्स हॉलिडे की अपेक्षा व्यक्त की है. उसी प्रकार मिडिल क्लास को अपेक्षा है कि, आयकर सहित अन्य क्षेत्र में राहत मिलनेवाली है. आयकर का नया स्लैब आने से 15 लाख तक आमदनी पर अत्यल्प कर दरें रहेगी, इस प्रकार की भी उम्मीद अधिकांश लोग व्यक्त कर रहे हैं.
* जीएसटी माफी योजना शुरू
आयकर अधिनियम के तहत 10 करोड़ रुपये से अधिक टर्नओवर और 5 करोड़ रुपये से अधिक निवेश वाली सभी निर्माता इकाइयों के लिए कम से कम 2 साल के लिए कर अवकाश योजना होनी चाहिए. बिक्री पक्ष के विवादित मामलों पर वित्त वर्ष 17-18 से वित्त वर्ष 20-21 के लिए जीएसटी माफी योजना शुरू की जानी चाहिए. जीएसटी दरों में एकरूपता होनी चाहिए और व्यापार के सुचारू संचालन के लिए बार-बार बदलाव से बचना चाहिए. साथ ही, जीएसटी में नियम 88बी को तुरंत रद्द करने की जरूरत है क्योंकि उनकी ब्याज राशि हमारे व्यापार को प्रभावित कर रही है. धारा 16(4) के अनुसार पिछले वर्ष के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा करने की समय सीमा को अगले वित्तीय वर्ष में 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 मार्च करने की जरूरत है.
– प्रेम जगमलानी, साई पाइप्स, अमरावती.





