शहर के प्रत्येक गुंडे की कुंडली शीघ्र एक क्लीक पर !

जन्म से लेकर सारी कारगुजारियां होगी अपडेट

* निरीक्षक चव्हाण के नेतृत्व में 20 लोगों का दल गठित
* मनपा चुनाव से पहले सीपी के बडे निर्देश
अमरावती/ दि.10– महापालिका चुनाव से पहले शहर के प्रत्येक गुंडे की कुंडली एक क्लीक पर तैयार करने के लिए पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने निर्देश दिए हैं. इतना ही नहीं तो निरीक्षक संदीप चव्हाण की अगुआई में 20 लोगों का खास दल तैनात कर दिया है. अमरावती मंडल को सूत्रों ने बताया कि दल में 5- 6 लोग कम्प्यूटर प्रणाली के अच्छे जानकार हैं. जो गुंडे बदमाशों की सारी जानकारी एकत्र कर एक क्लीक पर उनका पूरा इतिहास ला देंगे. गुंडे बदमाशों की पैदाइश से लेकर अब तक की सारी कारगुजारियां एक बटन दबाते ही जिले के पुलिस रिकार्ड पर दिखाई देने लगेगी. महापालिका चुनाव अगले दो माह में अपेक्षित है. ऐसे में सीपी के निर्देश और दल का गठन महत्वपूर्ण हो गया है.
इनकी बनेगी फाइल
अमरावती मंडल को पुलिस सूत्रों ने बताया कि जेल से छूटे, एमपीडीए अथवा तडीपार किए गये बदमाशों के अलावा पुरानी फाइल से सारा रिकार्ड खंगाला जायेगा. इसके वास्ते संदीप चव्हाण का दल आयुक्तालय क्षेत्र के सभी थाना में जायेगा. वहां की एक- एक फाइल और बदमाशों पर दर्ज एक- एक अपराध की जानकारी अपडेट की जायेगी. जिसमें डकैतों की टोली, जेल से छूटनेवाले, बॉडी आफेन्स, शस्त्र अधिनियम की धारा 3,25, 4, 25 में नामजद, हत्या, हत्या का प्रयास, भाई गीरी, गिरोहबाज, टोलिया और उनके प्रमुख सभी का ए टू जेड इतिहास खंगालकर रिपोर्ट तैयार होगी.
* जिंदा है या मर गये
गुंडे बदमाशों की जानकारी अपडेट करने के साथ वे कहां पैदा हुए और उन पर कौन कौन से जुर्म दाखिल है, अभी उन मामलों और गिरोह कटों की क्या स्थिति है, इन सब बातों की अपडेट पीआई संदीप चव्हाण का दल पुलिस रिकार्ड पर एक जगह ला रहा है. मनपा चुनाव को देखते हुए पुलिस की कडी कवायद शुरू होने की जानकारी सूत्रों ने दी.

Back to top button