चेचरवाडीवासियोें को दिये जाये घरकुल के चेक
प्रहार कार्यकर्ताओं ने सौंपा भातकुली पंस में ज्ञापन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – चेचरवाडी कुमागढ गांव के घरकुल लाभार्थियों को जल्द से जल्द उनके घरकुलों के चेक प्रदान किये जाये. इस आशय की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा भातकुली पंचायत समिती के गट विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के साथ ही चेतावनी दी गई कि, यदि इस मामले में जल्द ही कार्रवाई नहीं की जाती है, तो गांववासियों द्वारा आगामी 12 जुलाई से आमरण अनशन शुरू करना किया जायेगा.
ज्ञापन सौंपते समय अतुल देशमुख, आर. के. देशमुख, प्रकाश देशमुख, विष्णु देशमुख, विठ्ठल धांडगे, विशाल देशमुख, राहुल देशमुख, योगेश देशमुख, स्वप्नील पीयताले आदि उपस्थित थे.





