सिंदी के तान्हा पोले में शामिल होगा विशालकाय नंदी

7 फीट उंचे व 8 फीट चौडे लकडी के नंदी का निर्माण अंतिम चरण में

* मुर्तिकार मोकादम ने रखी 5 लाख रुपए नंदी की कीमत
* इससे पहले भी मोकादम साकार कर चुके कई बडे नंदी
वर्धा/दि.19 – प्रति वर्ष किसानों द्वारा अपने सबसे भरोसेमंद साथी रहनेवाले बैलों के प्रति आभार ज्ञापित करने हेतु बडी धुमधाम के साथ पोले का पर्व मनाया जाता है. जिसके अगले दिन छोटे-छोटे बच्चे लकडी एवं मिट्टी से बने बैलों की मुर्तियां साथ लेकर छोटा पोला यानि तान्हा पोला मनाते है. वर्धा जिले में तान्हा पोला की अपनी एक परंपरा है और सिंदी रेलवे का तान्हा पोला पूरे विदर्भ क्षेत्र में विख्यात है तथा सिंदी रेलवे की पहचान अब पोला सिटी के तौर पर हो गई है. जहां पर लकडी से निर्मित बडे-बडे नंदी देखने हेतु अच्छी-खासी भीड उमडती है. वहीं अब आष्टी शहीद गांव निवासी रवींद्र मुकादम नामक कारागीर द्वारा इस पोले के लिए सबसे बडा नंदी तैयार करते हुए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है. मुकादम द्वारा 7 फीट उंचे व 8 फीट चौडे आकार वाला विशालकाय नंदी तैयार किया जा रहा है. जिसकी मुकादम ने विक्री हेतु कीमत 5 लाख रुपए तय की है.
खास बात यह भी है कि, मुकादम इससे पहले भी लकडी से काफी बडे-बडे नंदी तैयार कर चुके है तथा 7 वर्ष पहले उन्होंने अपने द्वारा निर्मित नंदी को 2 लाख रुपए में बेचा था. साथ ही मुकादम ने दावा किया कि, उनके द्वारा तैयार किए गए नंदी हमेशा ही सबसे बडे रहते है और इस बार भी वे सबसे बडा नंदी तैयार कर रहे है.

Back to top button