प्रधान संपादक अनिल अग्रवाल को गिरीधर देशमुख ने किया वृक्ष प्रदान

अमरावती/दि.4-दैनिक कैलिफोर्निया टाईम्स, भारत स्वाभिमान एव पतंजलि योग समिति द्वारा आयोजित आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिन के अवसर पर श्री क्षेत्र चांगापुर स्थित भगवान हनुमानजी मंदीर में सुंदरकांड का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर दैनिक मातृभूमि एवं अमरावती मंडल अखबार के प्रधान सम्पादक अनिल अग्रवाल को कैलिफोर्निया टाईम्स के प्रधान सम्पादक एव पतंजलि के जिला प्रभारी गिरिधर देशमुख ने वृक्ष प्रदान किया. इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी योगेश राठी, पतंजलि शिक्षा बोर्ड के सदस्य प्रा. रतिलाल सातपुते, योगशिक्षक भीमराव सांगोले, शकुन्तला देशमुख, शाश्वती देशमुख, प्रशांत देशमुख तथा मान्यवर उपस्थित थे.

Back to top button