बालिका वधु गर्भवती, पति समेत रिश्तेदार पर मामला दर्ज

अमरावती /दि.12 – शादी के बाद बालिका वधु गर्भवती होने की जानकारी फ्रेजरपुरा पुलिस को मिलते ही पुलिस ने पति समेत उसके सास-ससुर और माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
नाबालिग युवती और उसका पति रिश्तेदार है. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. कुछ दिन पूर्व उन्होंने शादी करने का फैसला किया था. लेकिन युवती 16 साल की रहने के कारण माता-पिता ने शादी से इंकार कर दिया था. इस कारण दोनों ने भाग जाने की धमकी दी थी. तब दोनों परिवार के सदस्यों ने 24 मई 2023 को किसी को न बताते हुए उनका विवाह कर दिया था. पश्चात दोनों पति- पत्नी की तरह रहते थे. इस दौरान नाबालिग युवती गर्भवती हो गई. पति ने उसे शासकीय अस्पताल में भर्ती किया. 9 सितंबर को नाबालिग युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया. लेकिन वह नाबालिग रहने से डॉक्टरों ने फ्रेजरपुरा पुलिस को इस बाबत जानकारी दी. पुलिस ने पति समेत उसके सास-ससुर और माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है.





