बालिका पर रेप, 24 घंटे में दबोचा आरोपी

भाग गया था सचिन बनसोड

अमरावती /दि.26- फ्रेजरपुरा पुलिस ने वडरपुरा के परिचित के घर में घुसकर 7 साल की मासूम से मुंह काला करनेवाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर दबोचा. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या खाकी ने जोरदार कार्रवाई कर यहां-वहां शोध पथक दौडाकर गोपनीय जानकारी के आधार पर आरोपी सचिन दिलीप बनसोड (30, वडरपुरा) को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई सीपी राकेश ओला, डीसीपी गणेश शिंदे, एसीपी कैलाश पुंडकर, निरीक्षक रोशन सिरसाठ, नीलेश गावंडे के मार्गदर्शन में की गई.
जानकारी के अनुसार महिला ने 24 जनवरी को शिकायत दी. जिसके अनुसार दोपहर ढाई बजे वह घर के बाहर कपडे धो रही थी. उसी समय आरोपी सचिन बनसोड पहुंचा. पुराना परिचय होने से सचिन घर में दाखिल हो गया. उसने महिला की मासूम बेटी को हवस का शिकार बनाया. पति के लौटने पर घटना उजागर हुई, तो थाने में शिकायत की गई. पुलिस ने कोई तकनीकी आधार न रहने पर भी बडी होशियारी से आरोपी के पते को खोज निकाला और जानकारी लेकर उसे दबोच लिया. यह कार्रवाई पीएसआई राहुल महाजन, हेकां सुभाष पाटिल, शशीकांत गवई, हरिश चौधरी, सागर चव्हाण, जेयश परिवाले, रोशन वर्‍हाडे, जावेद पटेल ने की. इस बारे में दफा 64 (2) (आय), 65 (1) बीएनएस सहित पोक्सो की धारा 4 और 6 के तहत गुनाह दाखिल किया गया है.

Back to top button