बालिका पर बलात्कार, सह आरोपी भी गिरफ्तार
पुलगांव की घटना, दो को 6 दिन पुलिस कस्टडी

वर्धा-/ दि.25 स्कूल के प्रवेश व्दार के पास से 13 वर्षीय बालिका का अपहरण कर उसपर दौडती कार में बलात्कार किये जाने की घटना पुलगांव शहर में घटी. इस मामले में मुख्य आरोपी को 23 अगस्त के दिन गिरफ्तार किया गया था. दूसरे आरोपी को भी देर रात के समय देवली से गिरफ्तार किया था. दोनों को अदालत में पेश करने पर अदालत ने आरोपियों को 29 अगस्त तक छह दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है.
सुमेध मेश्राम (24) और उसका सहयोग करने वाला वाहन चालक अक्षय गुल्हाने (28) यह गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. आरोपी सुमेध ने पीडित लडकी का स्कूल के सामने से अपहरण कर लडकी पर दौडती कार में बलात्कार किये जाने की सनसनीखेज घटना उजागर हुई थी. पुलिस निरीक्षक शैलेश शेलके ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने दल के माध्यम से आरोपी की खोज शुरु की. मुख्य आरोपी सुमेध मेश्राम को रात के समय ही गिरफ्तार कर लिया और उसके साथ अक्षय गुल्हाने को देवली से देर रात के समय पकडा. पुलिस ने वारदात को अंजाम देते वक्त उपयोग की गई कार क्रमांक एमएच 46/एक्स-4820 भी बरामद की है, ऐसी जानकारी थानेदार शैलेश शेलके ने दी.





