गला घोंटकर प्रेमिका का शव पटरी पर फेका
विवाहित प्रेमी को किया गिरफ्तार, हत्याकांड में आरोपी की पत्नी भी शामिल

* चांदूर रेलवे शहर की घटना
अमरावती /दि.17 – पति से अलग रहनेवाले एक 24 वर्षीय महिला और 28 वर्षीय विवाहित युवक के एक साल पूर्व से प्रेम संबंध थे. प्रेमिका विवाह के लिए दबाव डाल रही थी. इस कारण प्रेमी ने अपनी पत्नी की सहायता से 24 वर्षीय प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. पश्चात शव रफादफा करने के लिए रेल पटरी पर फेक दिया. ट्रेन से कटने के कारण शव के 7 टूकडे हो गए. इस घटना से चांदूर रेवले में खलबली मच गई. लेकिन चांदूर रेलवे पुलिस ने ग्राम अपराध शाखा की सहायता से 12 घंटे के भीतर यह हत्याकांड उजागर हुआ. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शुभम विठ्ठलराव हटवार (28) है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी शुभम हटवार चांदूर रेलवे शहर में फल बिक्री का व्यवसाय करता है. एक वर्ष पूर्व उसकी पहचान चांदूर रेलवे उपने मायके में रहनेवाली एक युवती के साथ हुई. यह युवती अपने पति के साथ अनबन रहने से मायके अपने माता-पिता के पास रहती थी. वह कपडा दूकान में काम करती थी. शुभम और उस युवती की पहचान का रूपांतर प्रेम संबंध में हो गया. कुछ माह पूर्व यह बात शुभम की पत्नी को पता चल गई थी. इस कारण उनमें पारिवारिक विवाद हो गया था. शुभम द्बारा यह प्रेमसंबंध तोडने का पत्नी का दबाव था. मंगलवार 14 अक्तूबर की देर रात 1.30 से 2 बजे के दौरान शुभम ने अपनी प्रेमिका को अपने घर बुलाया. इसके पूर्व उसने पत्नी को बाहर भेज दिया. प्रेमिका घर आने के बाद शुभम ने उसके साथ चर्चा की और प्रेमसंबंध समाप्त करने की बात कही. लेकिन प्रेमिका कुछ सुनने तैयार नहीं थी. वह शुभम से कहने लगी की उसने शादी करने के लिए कहा था. इस कारण अब उसने शादी करनी चाहिए. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी विवाद के चलते शुभम ने रस्सी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद शुभम को उसकी पत्नी ने सहायता की ऐसा पुलिस जांच में समाने आया है. प्रेमिका की मृत्यु होने के बाद शुभम ने उसका शव उठाया और सीधे मुंबई से नागपुर रेल मार्ग पर देर रात 3 बजे के दौरान ले जाकर फेक दिया. पश्चात तडके आई ट्रेन से कटने के कारण युवती के शव के 7 से 8 टूकडे हो गए. बुधवार 15 अक्तूबर को यह घटना सामने आयी. ट्रेन से कटने के कारण महिला की मृत्यु होने की बात प्राथमिक जांच में सामने आयी थी. लेकिन चांदूर रेलवे और ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने बारिकी से निरीक्षण किया तब शव के गले पर निशान दिखाई दिए. इस कारण पुलिस को युवती की हत्या होने का संदेह हुआ. पश्चात एलसीबी के निरीक्षक किरण वानखडे, चांदूर रेलवे के थानेदार अजय आकरे, एलसीबी के उपनिरीक्षक मुलचंद भांबुरकर व उसके दल ने जांच शुरू करते हुए शुभम हटवार को कब्जे में लिया. उससे गहन पूछताछ की गई तब उसने पूरा घटनाक्रम बताते हुए प्रेमिका शादी के लिए ब्लैकमेल कर रही थी. इस कारण उसकी हत्या करने की कबूली दी.
* देर रात को बोरे में भरकर शव दुपहिया पर ले गया
शुभम ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव बोरे में भरा और रात को ही रेल मार्ग पर ले जाकर फेंक दिया. कुछ समय बाद ही शव पर से ट्रेन गई और उसके 7 से 8 टूकडे हो गए. शुरूआत में सभी तरफ ट्रेन से कटकर युवती की मृत्यु होने की चर्चा शुरू थी. लेकिन पुलिस द्बारा शव का निरीक्षण करते ही गले पर निशान दिखाई दिए और यह हत्या रहने की बात सामने आयी.
* अन्यथा अपराध उजागर होना चुनौती साबित होता
शुभम ने अपनी प्रेमिका का शव रेल पटरी पर फेंक दिया. यह शव पेट से अलग हो गया. दोनों हाथों के टूकडे हो गए. चेहरे पर भी मार लगा. 7 से 8 टूकडो में शव का गला साबूत रहा और उस पर रस्सी के निशान दिखाई दे रहे थे. इसी कारण पुलिस हत्या रहने के निष्कर्ष तक पहुंची. ट्रेन यदी उसके गले से गई होती तो पुलिस के सामने घटना उजागर करने की काफी बडी चुनौती रहती.





