खापरखेडा से लापता युवतियां बडनेरा में बरामद

48 घंटे में पुलिस का सफल रेस्क्यू

नागपुर /दि.24 – खापरखेडा क्षेत्र से परिजनों की डांट-फटकार से तंग आकर दो नाबालिग और एक बालिग युवती ने घर छोड दिया. तीनों आपस में पडोसी और घनिष्ठ सहेलियां थी. घर छोडने से पहले उन्होंने एक पत्र भी रखा था. जिसमें लिखा था कि, वे कभी वापस नहीं लौटेगी. उन्हें ढुंढने की कोशिश न की जाए.
परिजनों ने पत्र देखते ही तुरंत खापरखेडा थाने को सूचित किया. उपनिरीक्षक आरती नरोटे के दल ने आनन-फानन में तीनों युवतियों की खोजबीन शुरु की. जांच में पता चला कि, लडकियां नागपुर स्टेशन से छत्तीसगढ के भिलाई पहुंची है. जहां एक मित्र के कहने पर उसके पिता ने उन लडकियों को अस्थायी रुप से शरण दी है. उपरांत यह युवतियां ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से मुंबई की ओर रवाना हो गई. ऐसे में साईबर सेल तथा रेलवे पुलिस की सहायता से उन्हें बडनेरा स्टेशन पर खोज निकाला गया. पुलिस ने बडनेरा पहुंचकर तीनों लडकियों को अपने कब्जे में लिया और खापरखेडा वापस लाई. बुधवार को पुलिस ने बाल कल्याण समिति के सामने युवतियों को प्रस्तुत किया. जहां से उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया.

Back to top button