परिवहन कर्मचारियों को दे कोरोना वैक्सीन
कर्मचारियों की पालकमंत्री यशोमती ठाकूर से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – दिनों दिन कोरोना संक्रमण के बढते प्रादुर्भाव को देखते हुए राज्य परिवहन मंडल के चालक-वाहक तथा कर्मचारियों को कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने हेतु कोरोना वैक्सीन दी जाए ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य परिवहन मंडल के कर्मचारियों द्बारा जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकूर से की गई.
परिवहन मंडल के कर्मचारियों ने इस आशय का निवेदन पालकमंत्री यशोमती ठाकूर को सौंपा. निवेदन मे कहा गया है कि जिलेभर में फैल रहे कोरोना संक्रमण से कर्मचारियों की सुरक्षा करने हेतु उन्हें भी फ्रंटलाइन वर्कर स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों तथा जेष्ठ नागरिकों की तर्ज पर वैक्सीन उपलब्ध करायी जाए.
परिवहन मंडल के सभी कर्मचारी यात्रियों के संपर्क में आते है उन्हें भी संक्रमण का खतरा हो सकता है ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई इस समय एसटी कर्मचारी कांगे्रस के विभागीय अध्यक्ष प्रवीण चरपे, कार्य अध्यक्ष चंद्रकांत देशमुख, विभागीय सचिव जयंत मुले, उपाध्यक्ष अमीत पांडे, सदस्य बिप्टे, संदीप मूले, विजय अग्रवाल, स्वर्गे, उमप आदि एसटी महामंडल के कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित थे.





