हॉकर्स को दें ग्रीन कार्ड

भीम ब्रिगेड का आयुक्त से आग्रह

अमरावती /दि.5 – भीम ब्रिगेड ने शहर के फेरीवाले और फुटपाथ पर व्यवसाय करनेवाले हॉकर्स को ग्रीन कार्ड देने एवं हॉकर्स जोन बनाकर देने का अनुरोध मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा को निवेदन देकर किया. उन्होंने कहा कि, कई जगह वयोवृद्ध, बेरोजगार युवक और माताए-बहने अपने परिवार का गुजर-बसर करने के लिए फुटपाथ या खुली जगह पर सब्जी, चाय ठेला, फलों के ठेले लगा रहे है. उन्हें ग्रीन कार्ड देने की विनंती की गई.
इस समय राजेश वानखडे, ज्ञानेश्वर रंगारी, केवल हिवराले, अविनाश जाधव, शेख अब्दुल शेख जावेद, अमित कुलकर्णी, शुभम राऊत, आकाश कांबले, अजय तायडे, रोशन गवई, अजय खडसे, विजय खंडारे, विशाल खंडारे, सूरज खिराडे, आदेश तेलंग, अंशुमन इंगले, मुकेश नितनवरे, प्रणय पाटिल, राहुल नाईक, अक्षय मोरे, बाबूराव मेश्राम, विक्की वासनिक, प्रमोद बडगे, नीतेश मोकलकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button