सभी कोविड योध्दाओं को न्याय दें
क्षत्रिय मराठा फाउंडेशन का निवेदन

अमरावती/ दि.21 – कोविड सेंटर में काम करने वाले कोविड योध्दाओं को अचानक काम पर से हटाकर उनका महिने का वेतन भी रोक दिया गया है. जिसके चलते कोविड योध्दाओं पर भुखमरी की नौबत आन पडी है. सभी कोविड योध्दाओं को न्याय दिलाने की मांग को लेकर क्षत्रिय मराठा फाउंडेशन की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, कोविड सेंटर में अपनी जान की परवाह न करते हुए मरीजों को सेवा देने वाले कोविड योध्दाओं को अचानक काम पर से निकाल दिया गया. इसके अलावा कोविड योध्दाओं को महिने का वेतन भी नहीं दिया गया. इसलिए सभी कोविड योध्दाओं को न्याय दिया जाए, अन्यथा क्षत्रिय मराठा समाज की ओर से तीव्र आंदोलन किया जाएगा.
निवेदन सौंपते समय निखिल देशमुख, शितल वाघमारे, शैेलश गवले, भुषण सुने, दर्शन सिंग, पवन केने, मनिष पाटील, करण परमार, प्रदीप पाटनकर, अमोल खडसे, ईश्वरदेव गायकवाड, आशिष काले, निलिमा गोरडे, मंगला मेश्राम, भारती वानखडे, शिवाजी डीके, अभिजित भागवत, हेमंत इंदूरकर आदि उपस्थित थे.





