15 हजार दें , नहीं तो फोड देंगे आई फोन

सावधान ! ऐसी टोलियों से बचें

* जजीरा होटल के पास का वाकया
अमरावती/ दि. 14- फ्रेजरपुरा थाना अंतर्गत सुंदरलाल चौक के होटल जजीरा के पास अरूण परते (20, कोतमी, चिखलदरा), से 4 अज्ञात युवकों ने मारपीट कर उसकी बहन से 5 हजार रूपए जबरन मंगवाए और आई फोन छीन लिया. आई फोन वापस सही सलामत चाहिए तो 15 हजार की रंगदारी आरोपियों ने मांगी. जिसकी शिकायत अरूण परते ने फ्रेजरपुरा थाने में की है. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की खेाजबीन शुरू की है. सूत्रों की माने तो शहर में इस प्रकार की वारदातें हो रही है. आरोपियों द्बारा युवक-युवती को सरेआम धौंस देकर , मारपीट कर लूटा जा रहा है.
अरूण परते ने शिकायत में कहा कि वह सुंदरलाल चौक पर होटल जजीरा में बतौर वेटर काम करता हैं. वह होटल में काम कर रहा था तो चार युवक आए. उन्होंने अरूण को जबरन गाडी पर बैठाकर उसकी जेब से आइफोन 16 क्रो छीन लिया. होम में से जीओ कंपनी का सीम निकाल लिया. एक युवक ने चाकू दिखाकर दोबारा गाडी पर बैठाकर प्रवीण नगर ले गये और जान से मारने की धमकी दी. पैसे की मांग की. घबराकर अरूण ने अपनी बहन से 5 हजार रूपए मंगवाए और आरोपियों को दिए.अपहरणकर्ताओं ने अरूण से आइ फोन लौटाने के लिए 15 हजार रूपए मांगे. पुलिस में शिकायत करने पर फोन पटक कर फोड देने और उसे जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की खोज खबर लेना शुरू किया.

Back to top button