नेहरू मैदान हॉकर्स को दे दें
गणेश मारोडकर की मांग

* आयुक्त को दिया निवेदन
अमरावती /दि.14 – नेहरू मैदान को लेकर चल रही जोरदार चर्चा के बीच शहीद भगतसिंह हॉकर्स यूनियन ने आज दोपहर आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक को निवेदन देकर उक्त जगह फेरीवालो को अलॉट कर देने का अनुरोध किया. यूनियन के अध्यक्ष गणेश मारोडकर ने निवेदन में कहा कि ऐसा करने से सैकडों युवाओं की रोजगार की समस्या का हल हो जाएगा. नेहरू मैदान हॉकर्स के लिए योग्य रहने का दावा कर शहर का अतिक्रमण कम होने का उल्लेख भी ज्ञापन में किया गया हैं.
इस समय मारोडकर के साथ दीपक लोखंडे, जावेद शेख, सूरज चढार, सचिन तेलमोरे, हितेश पुरी, रूपेश खंडारे, अजय ताथोड, कांचन ठाकुर, दीपक लोखंडे, राजा शाहू, अमोल चौधरी, जय कपीले, राहूल गाखरे, अभय रायकवार, अंकूश तलकीत, आशीष धोले , बंडु वानखडे, दादाराव गायकवाड, रितेश जगताप, मो. इरफान मो. इरफान, दिपीका जगताप आदि उपस्थित थे.





