शनिवार की भी छुट्टी दो, राजकमल पर गरजे बैंक अधिकारी

अमरावती – सप्ताह में दो दिन छुट्टी की मांग लेकर आज देशव्यापी हडताल कर रहे 9 बैंक संगठनों के अधिकारियों ने यहां राजकमल चौक पर एकत्र होकर अपनी डिमांड के पोस्टर लहराए और नारे भी लगाए. उसी अवसर के छायाचित्र लिए हैं.





