वर्धा में हो जीएमसी, हाईकोर्ट में अर्जी

जनहित याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई

* जाम में प्रस्तावित हैं मेडिकल कॉलेज
नागपुर/ दि. 12 – वर्धा जिले की समुद्रपुर तहसील के ग्राम जाम में प्रस्तावित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल के विरोध में बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में जनहित याचिका दायर की गई है. जिस पर अगले सप्ताह सुनवाई होेने की संभावना है. याचिका में समा्रट अशोक संगठन के अध्यक्ष विक्की सवाई ने जीएमसी जाम की बजाय वर्धा में स्थापित करने की गुहार लगाई है.
सवाई की जनहित याचिका पर गुरूवार को न्या. अनिल किलोर और न्या रजनीश व्यास के समक्ष सुनवाई हुई. बताया गया कि शासन ने वर्धा जिले का शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय हिंगणघाट मेें स्वीकृत किंतु जमीन के विवाद में यह निर्णय हुआ कि जाम गांव में कृषि विभाग की जमीन पर प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जायेगा. इसके लिए 40 एकड योग्य जमीन तय की गई. विक्की सवाई ने यह मेडिकल कॉलेज वर्धा शहर में स्थापित किए जाने की मांग जनहित में होने का दावा किया है.
वर्धा में पहले ही तीन अस्पताल
इसके पहले ऐसी ही याचिका पर न्यायालय में सुनवाई हुई थी. उस समय राज्य तथा केन्द्र सरकार की ओर से कोर्ट में बताया गया था कि वर्धा शहर और उसकी बघल में पहले ही दो मेडिकल कॉलेज स्थापित है. इसलिए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल जाम में शुरू करने का निर्णय सरकार ने किया है.

Back to top button