सरकारी लाभ का झांसा देकर डेढ लाख की बकरियां चुराई

अमरावती/दि. 7 – वरुड पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरावती रोड पर एक खेत में अपनी बकरियां चरा रहे बुजुर्ग दंपति को सफेद रंग के बोलेरो वाहन में सवार होकर आए दो लोगों ने उन्हें दिव्यांग रहने के चलते उनके बैंक अकाउंट में 4 लाख रुपए जमा हो जाने की बात कही और उन्हें अपने वाहन में बिठाते हुए कुछ दूर ले जाकर छोड दिया. इसके बाद हैरान-परेशान बुजुर्ग दंपति जब दुबारा पहलेवाले स्थान पर पहुंचे तो उनकी छोटी-बडी 15 बकरियां गायब थी. जिनका मूल्य डेढ लाख रुपए के आसपास है. इसकी शिकायत बुजुर्ग दंपति द्वारा वरुड पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. जिसके आधार पर वरुड पुलिस दो अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है.





