ज्यूपिटर नवदुर्गोत्सव में विराजी मां दुर्गा

अमरावती – स्थानीय किशोर नगर परिसर में ज्यूपिटर नवदुर्गोत्सव मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बडे हर्षोल्लास के साथ नवरात्रौत्सव मनाया जा रहा है. ज्यूपिटर नवदुर्गोत्सव मंडल द्वारा किशोर नगर परिसर में विगत 15 वर्षों से मांँ दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना करते हुए रोजाना सुबह-शाम भजन, पूजन व आरती करने के साथ ही रास-गरबा का आयोजन किया जाता है, जिसमें क्षेत्र के सभी भाविक, श्रद्धालू बडे उत्साह के साथ शामिल होते है.





