वीर प्रताप मंडल में श्रध्दा से देवी स्थापना
पदाधिकारी ढोलताशे के निनाद पर थिरके

* जय भवानी- जय अंबे का गगनभेदी जयकारा
अमरावती/ दि. 23 – जवाहर गेट के भीतर के प्रसिध्द वीर प्रताप मंडल में सोमवार शाम बडे ही उत्साह से आदि शक्ति दुर्गा की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई. इस समय एक ओर जहां जय भवानी, जय अंबे का घोष चल रहा था. दूसरी ओर ढोलताशे की ताल पर थिरक कर माता रानी का स्वागत किया. अपने आपको धन्य किया.
इस समय मंडल प्रमुख महेन्द्र चोपडा, संजय चोपडा, राजेन्द्र चोपडा, मुरली डोबा, सुरेश शर्मा, गिरीश बजाज, प्रफुल्ल दवे, जुगल दवे, श्याम वर्मा, अशोक अंदूरे, संजय जैन, महेश शर्मा, रसीकभाई जोगी, अविनाश पाटिल, विशाल राठी, अनिल गोगटे, पं. वसंत दवे, एड. प्रशांत चितलांगे, मनेाज कटारिया, पप्पू छांगाणी, नवल चांडक, श्याम शर्मा, मोहन जडिया, भोपा महाराज, दीपक चोपडा, मनीष हिरोडे, बाबू कडेल, राजू उज्जैनकर, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, श्याम गुप्ता, संजय केसरवानी, पवन व्यास, विक्की पनिया, नकुल डाबी, संजय मुणोत, प्रकाश उधवानी, गौरीशंकर हेडा, गोपाल बंग, गोविंद मालानी, अक्षय डोबा, केशव पुरोहित, गोपाल दायमा आदि अनेक कार्यकर्ता और मातृशक्ति की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. भव्य महाआरती सैकडों श्रध्दालुओं ने लाभ लिया.





