शहर में 70 करोड के सोना-चांदी की विक्री

1.31 लाख 10 ग्राम के रेट में भी सोने में जोरदार ग्राहकी

* चांदी चौरसा की पुन: बडी बुकिंग
* प्रमुख ज्वेलर्स पर देर रात तक चली खरीदी
अमरावती /दि.19- चांदी के प्रति किलो दाम 1 लाख 75 हजार और सोने के रेट प्रति 10 ग्राम 1.31 लाख रुपए के पार हो जाने पर भी भारतीयों ने शुभ मुहूर्त साध्य करते हुए शनिवार को धनतेरस का अबूझ मुहूर्त पर करोडों की खरीदी की. उनके उत्साह पर दोनों ही कीमती धातु के बढते रेट का कोई असर नहीं हुआ और बडी मात्रा में खरीददारी हुई. अमरावती में भी यही ट्रेंड रहने की जानकारी सराफा के प्रमुख व्यापारियों ने दी. देर रात 10 बजे तक शहर के सभी अग्रणी ज्वेलरी शोरुम में ग्राहकी जारी रही. एक अनुमान के मुताबिक अमरावती के लोगों के 65-70 करोड का सोना-चांदी खरीदा. बता दें कि, अमरावतीवासियों ने इस बार महिनेभर में ऑटो मोबाइल सेक्टर के भी पुराने सभी कीर्तिमान ध्वस्त करते हुए रिकॉर्ड यूनिट की खरीदी की है.
* ज्वेलरी के शोरुम रहे फुल
ज्वेलरी के शोरुम में सबेरे 10 बजे पूजन के बाद शुरु हुआ सिलसिला देर रात तक अन्वरत रहा. बाजार सूत्रों ने बताया कि, कुबडे सराफ, खंडेलवाल मीनाक्षी ज्वेलर्स, महालक्ष्मी ज्वेलर्स, त्रिमूर्ति ज्वेलर्स, एकता आभूषण, एपी सिल्वर, करण कोठारी ज्वेलर्स, अंबिका ज्वेलर्स, पूनमचंद भंसाली ज्वेलर्स, अरिहंत ज्वेलर्स, गजानन ज्वेलर्स, उज्जैनकर ज्वेलर्स, यादवराव चुटके ज्वेलर्स, विनय रणछोडदास शर्मा, मानेकर ज्वेलरी, तारेकर ज्वेलरी, माधुरी ज्वेलर्स, रत्नम ज्वेलर्स, जैन ज्वेलर्स, गोगटे सराफ, अरुणभाई श्रॉफ ब्रदर्स, जे. पी. कोठारी ज्वेलर्स, के. टी. ज्वेलर्स, व्यंकटीदास मथुरादास सराफ आदि सहित अमूमन सभी दुकानों में पूरे दिन ग्राहकी चलती रही. सोने के एक-दो ग्राम के सिक्के से लेकर 10-20 ग्राम के सिक्के और टुकडे की खरीदी हुई. वहीं चांदी के सिक्कों का पुराना सभी स्टॉक नए रेट में खप गया.
* लोगों में बनी है तेजी की धारणा
सराफा के पदाधिकारियों ने अमरावती मंडल से चर्चा में बताया कि, सोने के रेट 1.31 लाख प्रति 10 ग्राम होने के कारण इस बार केवल मुहूर्त ग्राहकी का अंदाज था. किंतु उम्मीद से दुगना वाली बात यहां रही. प्रत्येक ज्वेलरी शोरुम में अपेक्षा से कहीं अधिक ग्राहकी हुई. सोने के लाइट वेट गहने पसंद किए गए. डायमंड ज्वेलरी में भी महिलाओं, युवतियों का रुझान नजर आया.
* लेबर चार्ज पर थोडी गफलत
सोने के गहनों की मेकिंग को लेकर ग्राहकों और व्यापारियों में थोडी बात होते दिखाई दी. कहीं-कहीं 5 से लेकर 11-12 प्रतिशत तक मेकिंग चार्जेस बोले गए. उसी प्रकार जो डाई खत्म हो गई, उसके सिक्के की लेबर कहीं अधिक वसूल की गई. मुहूर्त में ग्राहकों ने मेकिंग चार्जेस पर ज्यादा घिस-घिस करना उचित नहीं समझा. किंतु भरपूर मेकिंग चार्जेस देनेवाले ग्राहकों ने शुद्धता की गारंटी दुकानदारों से ली. राशि रत्न के मामले में भी सर्टीफिकेट मांगे गए.
* इस प्रकार रहे रेट
चांदी
10 ग्राम सिक्का – 1850 रु.
5 ग्राम सिक्का – 925 रु.
सोना
1 ग्राम – 13,170 रु.
2 ग्राम – 26,340 रु.
5 ग्राम – 65,850 रु.
10 ग्राम – 1,31,700 रु.

Back to top button