धनतेरस की सोने की बुकिंग जोरदार

चांदी की 1545 किलो बाट की डिलेवरी!

* अभी भी चढते रेट के बावजूद टूट पडे हैं निवेशक
* सराफा तथा ज्वेलरी शोरुम में मची है धूम
अमरावती/दि.15 – सराफा बाजार विशेषकर ज्वेलरी शोरुम्स में पुष्य नक्षत्र पर आज बडे प्रमाण में दोनों कीमती धातुओं की धनतेरस की बुकिंग की जा रही है. प्रमुख ज्वेलर्स के अलावा छोटे-बडे व्यापारियों के यहां परंपरागत ग्राहक बुकिंग करवाते नजर आए. आज सोने के दाम 1 लाख 31 हजार 500 रुपए प्रति 10 ग्राम बोले गए. वहीं चांदी की बात करें तो रेट लगातार बढते हुए प्रति किलो 1 लाख 90 हजार को पार कर गए हैं.
* बुकिंग माल की डिलेवरी
सराफा बाजार में प्रमुख व्यापारियों से हुई चर्चा के अनुसार पिछले कुछ दिनों से की गई चांदी बाट की डिलेवरी मंगलवार से देना शुरु हो गया. एक ही दिन में डेढ टन से अधिक पेटी की चांदी की डिलेवरी निवेशकों को सौंपी गई. भाव लगातार बढने के कारण लोग उत्साह से मंगल पुष्य के मौके पर चांदी अपने घर ले गए और तिजोरी में सुरक्षित रख दिया. अनेक वरिष्ठ व्यापारियों ने दोहराया कि, इस प्रकार की अभूतपूर्व स्थिति उन्होंने पहली बार अनुभव की है. निश्चित ही तैयार माल की जगह कच्ची चांदी की डिमांड बनी हुई है. लोग अग्रिम भुगतान कर लगातार 30 और 60 किलो की डील्स चांदी में कर रहे हैं. जिसके कारण मार्केट में व्यापारी भी मालामाल हो गए हैं.
* सौदे से मुकरना, झगडे-झंझट
युवा व्यापारियों द्वारा चांदी की बुकिंग करने के बाद डिलेवरी देने में आनाकानी किए जाने की घटनाएं देखने-सुनने में आ रही है. एक ही दिन में चांदी के रेट अनेक अवसरों पर 8 से 12 हजार रुपए प्रति किलो चढ जाने से यह नौबत आ रही है. झगडे-झंझट होते देखे गए. विशेषकर एक प्रमुख ज्वेलर का किस्सा मार्केट में चर्चित हुआ है. बहरहाल अभी भी बडे प्रमाण में एक-एक निवेशक 30-30 किलो चांदी की बुकिंग करवा रहा है.
* बडी मात्रा में बुकिंग, डिलेवरी दिवाली बाद
अमरावती के प्रमुख ज्वेलर ने ‘अमरावती मंडल’ को बताया कि, चांदी के रेट 177000 प्रति किलो से चढकर 192000 रुपए हो जाने के बावजूद अभी भी जबरदस्त तेजी की धारणा बनी हुई है. जिससे एक-एक निवेशक बडी मात्रा में बुकिंग करवा रहे हैं. सभी ज्वेलरी शोरुम इस बात की सावधानी बरत रहे हैं कि, पेमेंट एडवांस और कैश लिया जा रहा है. माल की फिजिकल डिलेवरी दिवाली बाद करने पर बेचवाल और खरीददार दोनों राजी होने की भी जानकारी प्रमुख पेढी के संचालक ने दी. उन्होंने बताया कि, धनतेरस के दिन मुहूर्त की 21, 51 अथवा 101 ग्राम की डिलेवरी दी जाएगी, बाकी बल्क डिलेवरी दिवाली पश्चात होगी. जिसके बारे में खरीददार को सूचित कर दिया जाएगा. अमरावती में सफेद कीमती धातु की बडी मात्रा में आवक विभिन्न मार्केट से हो रही है. जिसमें जलगांव से लेकर राजकोट तक के मार्केट रहने की जानकारी दी गई

Back to top button