घर के लॉकर में 7.33 लाख रुपए के सोने के आभूषण चोरी

फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के कांग्रेस नगर की घटना

अमरावती /दि.22- शहर के फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के कांग्रेसनगर के त्रिवेणी कालोनी में रहनेवाली एक महिला के घर की अलमारी के लॉकर से शातीर चोर ने 104 ग्राम सोने के आभूषण चुरा लिए. जिसकी कींमत 7 लाख 33 हजार 250 रुपए बताई जाती है. यह घटना प्रकाश में आने के बाद परिसर में खलबली मच गई है.
जानकारी के मुताबिक त्रिवेणी कालोनी में रहनेवाली महिला ने धनतेरस के दिन पांच ग्राम की सोने की अंगूठी और कान के टॉप्स खरीदे. यह गहने वह अपने घर की लकडे की अलमारी के लॉकर में रखने के लिए गई तब उसे घर के लॉकर में रखे 10 तोले के सोने के आभूषण गायब दिखाई दिए. आभूषण गायब रहने से भयभीत हुई महिला ने तत्काल अपने पति को फोन कर घर पर बुलाकर घटना की जानकारी दी. इस महिला का कहना है कि उसने 29 सितंबर को सोने के टॉप्स, अंगूठी, चेन, मंगलसूत्र, लॉकेट, पेंडल, झुमके समेत 10 तोला सोने के आभूषण रखे थे. उसे कोई चुराकर ले गया. शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. घटनास्थल पर फ्रेजरपुरा पुलिस समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने भेंट देकर वहां का जायजा किया.

Back to top button