महिला यात्री की पर्स से चुराए सोने के गहने
अंजनगांव सुर्जी के बसस्थानक की घटना

अंजनगांव सुर्जी/दि.25 – स्थानीय नए बसस्थानक से भाईदूज हेतु मायके जाने के लिए बस में सवार हो रही 29 वर्षीय विवाहिता की पर्स से किसी अज्ञात ने सोने के आभूषणों की डिब्बी व नकद रकम पर हाथ साफ कर दिया. यह घटना विगत 23 अक्तूबर की दोपहर में घटित हुई. जिसे लेकर टाकरखेडा मोरे निवासी 29 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी. अज्ञात चोर की तलाश की जा रही है.





