करोडों की सोना तस्करी, व्यापारी पिता पुत्र गिरफ्तार

मुंबई/ दि. 22- राजस्व गुप्तचर संचालनालय डीआरआय की टीम ने मुंबई में 23 करोड रूपए का तस्करी का सोना जप्त कर व्यापारी पिता-पुत्र को बंदी बनाया है. 37 किलो सोना पकडे जाने से मुंबई खलबली मची है. दबोचे गए आरोपी धर्मराज भोसले (52) और उनका 23साल का बेटा सूरज भोसले है. दोनों कोमें भेजा गया है. एजेंसी इस बात का पता लगा रही है कि इतनी मात्रा में सोना कहां से लाया गया. झवेरी बाजार में एक कार्यालय पर रेड कर डीआरआय की टीम ने यह सोना पकडा है. आरोपियों के खिलाफ कस्टम कानून के तहत कार्रवाई की गई है. इनसे 2.3 करोड कैश भी बरामद हुई.

Back to top button