इतवारी एक्सप्रेस में मिला करोडो का सोना

गोंदिया का गोल्ड सप्लायर गिरफ्तार

 * साढे तीन करोड रुपए का सोना जब्त
नागपुर/दि.14 – ट्रेन से चोना चांदी की तस्करी होने का पर्दाफाश करते हुए दक्षीण पूर्व मध्य रेलवे के रेलवे सुरक्षा दल ने साढे तीन करोड रुपए के सोने- चांदी के आभूषण कब्जे में ले लिए. दिवाली के मुहाने पर हुई इस कारवाई के कारण सोना- चांदी की तस्करी करनेवालों में खलबली मच गई हैं.
ट्रेन से सोने-चांदी की तस्करी होते रहने की चर्चाएं काफी दिनों से चल रही थी. त्यौहारों के अवसर पर यह तस्करी होती रहने का संदेह व्यक्त कर रेलवे सुरक्षा दल के आयुक्त दिपचंद्र आर्य ने विशेष दल नियुक्त कर ट्रेन की गहन जांच करने के आदेश जारी किए थे. इसके मुताबिक ट्रेन नंबर 12855 बिलासपुर इंंटरसिटी एक्सप्रेस में आमगांव से गोंदिया के दौरान आरपीएफ निरीक्षक कुलवंत सिंग, एन.पी. पांडे के नेतृत्व में एएसआई के.के. निकोडे तथा सहयोगी वी.के. कुशवाह ने जांच शुरू की. कोच नंबर एस 06 में उन्हें संदेह होने पर एक व्यक्ति के बैग की जांच की तब उसमें सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए. गोंदिया के गोल्ड सप्लायर नरेश पंजवानी (55) की बैग में 3.57 करोड रुपए का सोना और साढे सात किलो चांदी मिली. इस संबंध में संदिग्ध पंजवानी द्बारा समाधानकारक जानकारी न दिए जाने से आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह प्रकरण डीआरडीआय के अधिकारियों को सौंप दिया. उन्होंने इस प्रकरण की जांच कर रविवार 12 अक्तूबर को मामला दर्ज किया.

* जब्त किया गया माल
सोने के बिस्किट, मंगलसूत्र, कडे और अन्य गहने. वजन 2 किलो 683 ग्राम. कीमत 3 करोड 27 लाख 37 हजार 500 रुपए. चांदी के सिक्के, बिस्किट और अन्य आभूषण वजन 1 किलो 440 ग्राम. कीमत 10 लाख 47 हजार रुपए. कुल जब्त माल की कीमत 3 करोड 37 लाख 84 हजार 500 रुपए.

Back to top button