ज्ञानमाता स्कूल में स्वर्ण जयंती मिलन समारोह

कक्षा 10वीं की 1976-77 बैच का भव्य आयोजन

* पूर्व छात्रों ने जीवन के अनुभव किए साझा
अमरावती/दि.16 -कक्षा 10वीं (वर्ष 1976-77) के विद्यार्थियों का स्वर्ण जयंती मिलन समारोह 14 दिसम्बर 2025, रविवार को होटल ग्रैंड, अमरावती में दोपहर 12:15 बजे से 3:15 बजे तक हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया. इस अवसर पर लगभग 50 वर्ष पूर्व साथ पढ़े विद्यार्थियों ने एक-दूसरे से मिलकर पुरानी स्मृतियों को ताजा किया.
कार्यक्रम का उद्देश्य 1970 के दशक की शिक्षा, सहपाठी जीवन, गुरुजनों के मार्गदर्शन तथा समाज में योगदान पर विचार-विमर्श करना रहा. समारोह में विद्यार्थियों ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए और शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. कार्यक्रम की मुख्य विशेषताए दीप प्रज्वलन व स्वागत भाषण, शिक्षा, मित्रता और जीवन मूल्यों पर संवाद, स्मृति चिन्ह भेंट एवं समूह छायाचित्र, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और आत्मीय मिलन यह रही.
समारोह में अनेक पूर्व छात्र-छात्राएँ, शिक्षाविद् एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वालों का आभार व्यक्त किया. समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों ने भविष्य में भी संपर्क बनाए रखने और ऐसे मिलन कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया.इस मिलन समारोह में विशेष रूप से प्रो. डॉ. अनिल खरेया, डॉ. श्रीमती उषा खरेया, गुरुद्वारा के अध्यक्ष अमरजोत सिंघ जग्गी, काजल कौर जग्गी, डॉ. जानकी बोरेकर, लक्की सिंघ नंदा, पूर्व महापौर रीना कौर नंदा, दिलीप दुरे, दुरार्नी एवं भाई साहब (मुंबई से अमरावती में संयोगवश उपस्थित), डॉ. किशोर शाह, श्रीमती शाह, राजू पवार, शिबली जमील अहमद, सुनील वराडे, तरुण, इंजीनियर उमेश चौबे आदि की उपस्थिति रही.

Back to top button