स्वर्णकार धमके कलेक्ट्रेट
मालेगांव की जघन्य घटना से अमरावती में रोष

* बच्ची से रेप और मर्डर की वारदात
अमरावती/ दि. 18 – नाशिक जिले के मालेगांव अंतर्गत डोंगराल में चार वर्ष की बच्ची से रेप और पत्थर से कुचलकर उसकी निर्मम हत्या किए जाने से अमरावती में भी स्वर्णकार समाज क्रोधित हो गया है. जिला स्वर्णकार संघ, श्री नरहरी मालवी सोनार संघ और अन्य संगठनों ने जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर अपना निषेध दर्ज करवाया. उसी प्रकार पीडित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई.
स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष अजय तीनखेडे, मालवी सोनार ंसंघ के अध्यक्ष राजेश अनासाने, उपाध्यक्ष राजू धरमठोक, विनोद गुहे, रविन्द्र पांजले, नितिन खांडेकर, मंगेश नेरेकर, विनायकराव चेडे, प्रकाशराव तारेकर, नारायणराव नेरकर, महेश अष्टूनकर, सुनील शिरालेकर, किरण विंचुरकर, अशोक विंचुरकर, दिनेश परांजपे, अरूणराव मांडले, संजयराव भुताड, अनिता अनासाने, आरती बैतुले, अर्चना खांडेकर, पल्लवी अनासाने, प्राजक्ता बानुबाकोडे, मयूरी पाटणे, अर्चना पाटणे, निशा हिरूलकर, प्रीति बुटे, अपर्णा हाडे, ज्योत्सना हिरूलकर, चेतन मालोकर, नरेद्र पाटणे, दीपक पोहेकार, राजेंद्र बिंड, श्याम मानेकर, राजेंद्र बहाड, जयंत राउलकर, महेश अष्टोनकर, संतोष पाचकवडे, मुकुंद अनासाने, अनिल अनासाने, नितिन तारेकर, अरविंद विंचुरकर, नंदकिशोर गुंबले, विनायक चेडे, नारायण नेरकर, नितिन शेरेकर, दिलीप दाभाडे, नरेंद्र शेरेकर, अशोक विंचुरकर, हरिश सोनी, संजय माथने, मनोज सावरकर, भूषण पाटणे सहित सोनार समाज बांधव भगिनी बडी संख्या में शर्मनाक और जघन्य घटना का निषेध करने कलेक्ट्रेट धमके थे.





