मैदान के अंदर और बाहर पंड्या ब्रदर्स से अच्छी दोस्ती
एमआई के आक्रामक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड की जानकारी

दुबई/दि.८ – मुंबई इंडियंस के आक्रामक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने कहा कि पंड्या ब्रदर्स (हार्दिक और क्रुणाल) के साथ उनका रिश्ता सांस्कृतिक सीमाओं से परे है और विस्फोटक बल्लेबाजी उन कई समानताओं में से एक है जो वे आपस में साझा करते हैं. गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस छठी बार इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंचने में सफल रही. इस अभियान में इन तीनों खिलाडिय़ों ने अहम भूमिका निभाई. मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ‘जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं कि हमारे पास हार्दिक पंड्या हैं और फिर एक उससे भी समझदार पंड्या (क्रुणाल) हैं. हमारा मैदान से बाहर जो रिश्ता है वह हम क्रिकेट के मैदान में लेकर जाते हैं.इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ‘दूसरों की मदद करने के मामले में हम उसी तरह भावनाओं को साझा करते है, जैसे हम हैं. पोलार्ड के अनुसार आत्मविश्वास और खुद का समर्थन करने के मामले में वह और हार्दिक एक समान हैं. दोनों बड़े शॉट खास कर छक्के लगाने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. मुंबई इंडियंस के उप-कप्तान कहा, ‘वे (पंड्या बंधु) खुले दिमाग के हैं और अपनी बात को रखने के लिए जाने जाते हैं. हार्दिक जिस तरह से अपना समर्थन करते हैं और जैसा आत्मविश्वास दिखाते हैं वह मुझ से काफी मिलता-जुलता है. पोलार्ड ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तब 259 रन बनाए हैं, जबकि हार्दिक ने 278 रन बनाए हैं, जिसमें 25 छक्के शामिल हैं.





