अच्छी खबर : 3 लाख किसानों को मौसम, मार्केट की जानकारी
कृषि विभाग का महाविस्तार अॅप

* एक क्लीक पर माहिती से कृषक लाभान्वित
* अमरावती में 4324 किसान पंजीकृत अमरावती/ दि. 13- जलवायु परिवर्तन सहित मार्केट की अस्थिरता और अन्य जानकारी के अभाव में किसानों को होनेवाली परेशानी दूर करने के वास्ते कृषि महकमे ने महाविस्तार अॅप लांच किया है. अमरावती के 4324 किसान इस पर पंजीकृत भी हो गये है. संभाग के लगभग 22 हजार किसानों ने अॅप में नाम लिखा दिया है. जिससे उन्हें मौसम और मार्केट म ें जानकारी अॅप पर आसानी से और डे- टु- डे प्राप्त होगी. जिसका वे उपयोग कर सकेंगे.
ऐसे होगा फायदा
किसानों को मौसम के बदलाव की जानकारी अॅप पर मिलने से वे उस दृष्टि से अपना फसलों का नियोजन कर सकेंगे. उसी प्रकार बाजार की आवक- जावक और ट्रेंड की जानकारी भी अवगत होगी. फलस्वरूप अपनी कटी कटाई फसल मार्केट में कब ले जाना है, यह पता रहेगा और कृषक अच्छे दाम प्राप्त कर सकेेंगे. कृषि विभाग का दावा है कि पश्चिम विदर्भ में उक्त अॅप पर पंजीकृत किसानों की संख्या लगातार बढ रही है. प्रदेश में नवंबर तक 3 लाख किसान अॅप से जुड गये थे.
भाषा का भी अवरोध नहीं
अॅप पर मराठी भाषा में रियल टाइम जानकारी, विशेषज्ञ की सलाह तथा आधुनिक रूप से खेती किसानी के बारे में मार्गदर्शन उपलब्ध है. जिससे भाषा की भी कोई बाधा नहीं रह गई है. महकमे के अधिकारियों ने दावा किया कि अॅप को और अधिक विस्तृत किया जायेगा. किसानों को नाना प्रकार की डिजिटल सेवा और सलाह देने अॅप बनाया गया है. आगामी दिसंबर तक प्रदेश में कम से कम 20 प्रतिशत किसानों तक अॅप की पहुंच होगी.
अॅप की सेवा सुविधा बढाने के लिए अन्य महकमों की सहायता ली जायेगी. उस दृष्टि से तैयारी शुरू है. किसानों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी से परिपूर्ण अॅप होने से उसका सभी किसानों ने फायदा लेना चाहिए. अपनी पैदावार बढानी चाहिए.
– गणेश घोरपडे, कृषि सहसंचालका





