अंबानगरी वासियों के लिए खुश खबर

डॉ. बोंडे द्बारा अमरावती से मुंबई, पुणे, दिल्ली और बेंगलुरू विमान सेवा शुरू करने की मांग

* केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोड से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.4 – विदर्भ के शैक्षिणक, औद्योगिक और सामाजिक दृष्टीकोन से महत्वपूर्ण शहर मानेजानेवाले अमरावती के लिए सांसद डॉ. अनिल बोेंडे ने प्रयास शुरू किए है. नागरी विमानन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोड से मुलाकात कर अमरावती से मुंबई, पुणे, दिल्ली और बेंगलुरू जैसे प्रमुख शहरों के लिए हर दिन विमान सेवा शुरू करने की मांग की है.
डॉ. बोंडे ने अपने ज्ञापन में कहा है कि अमरावती यह शिक्षा के लिए प्रमुख केंद्र है. यहां हजारो विद्यार्थी देशभर से उच्च शिक्षा के लिए आते है. इसके अलावा पीएम मित्रा योजना के तहत प्रस्तावित टेक्सटाईल पार्क, औद्योगिक प्रकल्प और आयटी पार्क के कारण यहां के व्यापारी और उद्योजकों के लिए आवाजाही का सुलभ पर्याय आवश्यक है, ऐसा भी उन्होंने स्पष्ट किया है. डॉ. बोंडे ने मंत्री मोहोड से कुछ प्रमुख मांगे की है. इसमें अमरावती से मुंबई हर दिन नियमित विमान सेवा तत्काल शुरू करने के अलावा अमरावती से पुणे, दिल्ली व बेंगलुरू जैसे शहर के लिए विमान सेवा जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की है. उडान योजना से अमरावती हवाई अड्डे का समावेश कर उसका विकास करने और अमरावती को राष्ट्रीय हवाई केंद्रों से जोडने को प्राथमिकता देने की भी मांग की है. डॉ. बोंडे के इस प्रयासों के कारण शहर के शैक्षणिक, सामाजिक व औद्योगिक विकास को गति मिलनेवाली है. नागरिकों में समाधान की लहर है. केंद्र सरकार द्बारा सकारात्मक निर्णय लेने की अपेक्षा व्यक्त की जा रही है.

Back to top button