बडनेरा यार्ड परिसर में मालगाडी का डिब्बा पटरी से उतरा
भाग्यवश बडी दुर्घटना टली

अमरावती /दि.19– बडनेरा रेल्वे स्टेशन के यार्ड परिसर में मुंबई की तरफ जाने वाली मालगाडी का डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया. यह घटना बुधवार 18 जून की शाम 6 बजे के दौरान घटित हुई. भाग्यवश घटना के समय अन्य कोई भी ट्रेन न रहने से बडी दुर्घटना टल गई.
नागपुर से मुंबई की तरफ जाने वाली मालगाडी का डिब्बा अचानक पटरी से नीचे उतर गया. इस कारण रेल प्रशासन में खलबली मच गई. शाम के समय अनेक एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती है. लेकिन घटना के समय कोई भी ट्रेन न रहने से अनुचित घटना टल गई. घटना प्रकाश में आने के बाद रेल प्रशासन द्वारा पटरी से उतरे गड्ढे को पटरी पर लाने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरु किया गया. इस दौरान कोई भी एक्सप्रेस ट्रेन में रुकावट निर्माण नहीं हुई. सभी ट्रेनें नियमित चल रही थी. गत वर्ष भी इसी तरह पार्सल गाडी का डिब्बा पटरी से उतर गया था. अप और डाउन रेललाईन से सटकर यार्ड की लाईन है. मालगाडी का डिब्बा पटरी से नीचे उतरने के बाद युद्धस्तर पर काम कर कुछ ही समय में इस डिब्बे को पटरी पर चढा दिया गया.





