डिक्की से 66 हजार रुपए का माल चोरी

अमरावती /दि.1 – अमरावती के मुख्य बस डिपो से रेलवे स्टेशन मार्ग की एक बेकरी के सामने से महिला द्बारा खडी की गई दुपहिया की डिक्की से किसी ने 66 हजार रुपए का माल चुरा लिया.
जानकारी के मुताबिक संबंधित 36 वर्षीय महिला ने एक ज्वेलरी दुकान से 27.300 ग्राम वजन की चांदी की कटोरी, 500 ग्राम की चांदी की थाली खरिदी कर दुपहिया की डिक्की में रखी. पश्चात घर की तरफ जाने के पूर्व वह बेकरी के सामने पहुंची. अपनी दुपहिया खडी कर बेकरी से कुछ सामान खरिदने गई. वापस लौटने पर उसे अपने वाहन की डिक्की से चांदी के बर्तन और एक थैली गायब दिखाई दी. कोतवाली थाने में संबंधित महिला ने शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





