चोरी और घरफोडी में चार लाख रुपए का माल चोरी

अमरावती /दि.11 – ग्रामीण क्षेत्र में वरुड और तिवसा थाना क्षेत्र में चोरी और घरफोडी की घटना में 4 लाख 20 हजार रुपए का माल चोरी हो गया.
वरुड के बाजार चौक के एक बैंक के पास रहनेवाले विजय हरिचंद्र जारी (42) के निवासस्थान पर हुई चोरी में घर की लोहे की अलमारी से सोने के गहने समेत कुल 2 लाख 50 हजार रुपए का माल किसी ने चुरा लिया. वरुड पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इसी तरह तिवसा निवासी अतुल रामभाऊ राऊत के यहां घरफोडी हुई. शातीर चोर ने ताला तोडकर अलमारी में से 60 हजार रुपए नकद और 44 ग्राम सोने के आभूषण चुरा लिए. तिवसा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





