एमआईडीसी रेसीडेन्सी कॉलोनी में लाखों का माल चोरी

28.83 लाख रुपए का माल उडाया

* राजापेठ पुलिस ने किया मामला दर्ज
अमरावती/दि.22- राजापेठ थाना क्षेत्र में आनेवाली एमआडीसी रेसीडेन्सी में जयप्रकाश हरिकिसन लड्ढा के घर रखे निर्माण कार्य व प्लंबिंग के 28 लाख 83 हजार 320 रुपए का माल किसी ने चुरा लिए. शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने चोरी का मामला दजर्र् किया हैं.
जानकारी के मुताबिक संदीप हिम्मतराव लोखंडे (42) द्बारा राजापेठ थाना में दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक एमआईडीसी रेसीडेन्सी कॉलोनी में 6 साल से रहाते अस्पा बंड सन्स अ‍ॅटो प्रा.लि. कंपनी का चार मंजीला अपार्टमेंट का काम शुरू हैं. इसके लिए लगनेवाला प्लंबिंग का सामान नवंबर व अक्तूबर 2025 में खरीदी किया हैं और पास में जयकिसन लड्ढा (61) के नवनिर्मित मकान में रखा था. यह पूरा सामान 16 जनवरी तक पूरी तरह व्यवस्थित था. लेकिन जयप्रकाश लड्ढा 20 जनवरी को सुबह 10 बजे गए तब पूरा सामान गायब था. आसपास तलाश करने पर कहीं पता नहीं चला. इस कारण अस्पा बंड सन्स के संचालक रंजीत बंड को उन्होंने इस बात की सूचना दी. पश्चात कंपनी के संदीप लोखंडे द्बारा राजापेठ थाने में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (अ), 331 (3) (4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.

Back to top button