बंद मकान से कार समेत 2.56 लाख रुपए का माल चोरी
बडनेरा शहर के पवन नगर की घटना

अमरावती /दि.12- बडनेरा शहर के पवन नगर के एक बंद मकान में सेंध लगाकर शातीर चोर ने 2 मोबाइल और घर के प्रांगण में खडी अल्टो कार चुरा ली. कुल 2 लाख 56 हजार रुपए का माल चोरी हो गया. बडनेरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक नईबस्ती बडनेरा शहर के पवन नगर निवासी संजय माणिकराव कोहाडे (59) नामक व्यक्ति घर को ताला लगाकर 8 अगस्त को अपने परिवार के साथ बेटे को मिलने के लिए पुणे गए हुए थे. 11 अगस्त को पडोस में रहनेवाले व्यक्ति ने फोन कर बताया कि, उनके घर का गेट खुला हुआ है और एमएच-27/बीझेड-4479 क्रमांक की अल्टो ग्रे रंग की कार गायब है. साथ ही घर के ताले भी टूटे हुए है. संजय कोहाडे ने सोमवार 11 अगस्त को घर लौटकर जायजा किया तब अलमारी में से मोबाइल गायब दिखाई दिया. साथ ही घर के प्रांगण में खडी कार नदारद थी. कुल 2 लाख 56 हजार रुपए का कार सहित माल चोरी होने की शिकायत संजय कोहाडे ने बडनेरा थाने में दर्ज करवाई. पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (अ), 331 (3), 331 (4) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस उपनिरीक्षक सचिन माकोडे मामले की आगे जांच कर रहे है.





