गोपाल महाराज उपाध्याय लापता

अमरावती /दि.4- शहर के प्रतिष्ठित नागरिक गोपाल महाराज उपाध्याय आज सुबह अचानक ही लापता हो गए. जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. उनके पारिवारिक सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गोपाल महाराज उपाध्याय आज सुबह हमेशा की तरह देवदर्शन करने हेतु अपने घर से बाहर निकले थे. लेकिन वहां से वापिस ही नहीं लौटे. ऐसे में परिजनों ने उनकी खोजबीन व तलाश करनी शुरु की. इसके साथ ही उपाध्याय परिवार द्वारा यह अपील भी जारी की गई है कि, यदि किसी ने भी गोपाल महाराज उपाध्याय को कहीं देखा है, या किसी के पास उनके बारे में कोई जानकारी है, तो तुरंत ही संजय उपाध्याय से 9823450584 क्रमांक पर संपर्क किया जाए.

Back to top button