गोपाल पनपालिया बने श्री संतमणि सदगुरू परिवार के अध्यक्ष

अमरावती/ दि. 1 -विगत 30 वर्षो से अमरावती ही नहीं अपितु पूरे विदर्भ में अपने सामाजिक और धार्मिक कार्यो के लिए विख्यात श्री संतमणि सदगुरू परिवार के अध्यक्ष पद पर गोपाल पनपालिया का चयन किया गया. वर्तमान अध्यक्ष स्व. नितिन चांडक के आकस्मिक निधन के चलते रिक्त पद पर उनका चयन अध्यक्ष पद पर सभी सदस्यों के अनुमोदन किया गया. बता दें कि गोपाल पनपालिया इसके पहले भी श्री संतमणि सदगुरू परिवार के अध्यक्ष रह चुके है.
गोपाल पनपालिया के कार्यकाल में सदगुरू परिवार ने कई सामाजिक और धार्मिक कार्यो के आयोजन किए है. उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में नितिन सारडा, सचिव पद पर कार्यरत रहेंगे. सादगीपूर्ण पदग्रहण समारोह में उनके नाम की घोषणा की गई. उसके पश्चात अध्यक्ष गोपाल पनपालिया ने स्व. नितिन चांडक की फोटो को पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित की गई और नितिन चांडक के अधूरे कार्यो को आगे बढाने का संकल्प लिया. इसी के साथ ही सदगुरू परिवार के सदस्य स्व. मोहन राठी व जगदीश चांडक का भी स्मरण किया गया. इस अवसर पर जगदीश कलंत्री, दामोदर बजाज, विजय लोहिया, पुरूषोत्तम राठी, सुरेश चांडक, प्रदीप गांधी, नितिन सारडा, सुशील सारडा, विनोद राठी, रवि बजाज, रवि डागा सहित सदगुरू परिवार के सदस्य व महिला सदस्या उपस्थित थी.

Back to top button