सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में गोवर व रुबेला प्रतिबंधक कार्यशाला

संदिग्ध मरीजों के सिरम सैंपल संकलित करने की अपील

अमरावती/दि.1 – सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में गोवर व रुबेला प्रतिबंधक उपाय योजना अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया. अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, डॉ. जयश्री नांदूरकर, विद्या बारसे, शहरी स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी, मनपा अस्पताल के डॉक्टर इस कार्यशाला में उपस्थित थे. कार्यशाला मेें वैश्विक स्वास्थ्य संगठन के सर्वेनंस अधिकारी डॉ. एस.आर. ठोसर ने मार्गदर्शन कर मनपा क्षेत्र में सर्वेक्षण को लेकर जानकारी दी. इस सर्वेक्षण के तहत बुखार, शरीर पर रॅशेस पडना, पोलिओ, मिझल-रुबेला, डांग्या खोकला, घटसर्प, धनुर्वात, नवजात बालकों का टीकाकरण आदि को लेकर मार्गदर्शन कर समय-समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये गये.
वैश्विक स्वास्थ्य सलाहगार डॉ. ठोसर व शहरी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले ने गोवर व रुबेला रोग के पहचान व प्रतिबंध को लेकर जरुरी जानकारियां दी. कार्यशाला में अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड ने मनपा स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी व मनपा अस्पतालों के डॉक्टरों को कार्यशाला में दी गई सुचनाओं के तहत कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर सर्वेक्षण पूर्ण करने के निर्देश दिये.

Back to top button