27 जनवरी को बंद रहेंगी सरकारी बैंक
अमरावती में 800 करोड का लेन-देन होगा ठप

* पांच दिनों का सप्ताह करने की मांग
* 26 जनवरी की छुट्टी के कारण चार दिन बैंक बंद, 28 को उमडेंगे खातेधारक
अमरावती/दि.24 – यूएफबीयू के आवाहन पर पांच दिनों का सप्ताह करने की मुख्य मांग लेकर बैंक अधिकारियों ने आगामी मंगलवार 27 जनवरी को देशव्यापी हडताल का ऐलान किया. श्रम मंत्रालय के साथ दो दिन चली बैठकों पश्चात यूएफबीयू ने हडताल पर कायम रहते हुए सभी 9 संगठनों से सहभागी होने कहा है. इस वजह से अमरावती में करीब 100 बैंक शाखाओं का कामकाज प्रभावित हो सकता है. 700-800 करोड की रोज की क्लीयरिंग प्रभावित होने की संभावना एक पदाधिकारी ने अमरावती मंडल से बातचीत में व्यक्त की. उन्होंने बताया कि, जिले में 1200-1500 अधिकारी-कर्मी 27 जनवरी की स्ट्राइक में सहभागी होंगे. प्रदर्शन भी होगा.
पदाधिकारी ने बताया कि, दो वर्ष पहले भी मार्च 2024 में आरबीआई और संबंधित विभागों से पांच दिनों के सप्ताह पर बातचीत हुई थी. उस समय आश्वासन दिया गया था, वह आश्वासन पूर्ण नहीं किए जाने के कारण अब लगातार तीन दिनों की छुट्टी के बावजूद हडताल करनी पड रही है. अमरावती में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, पंजाब नैशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र सहित सभी सरकारी बैंकों की 100 से अधिक शाखाओं में हडताल की वजह से कामकाज ठप होने की आशंका है. उसी प्रकार आगामी बुधवार 28 जनवरी को बडी संख्या में खातेधारकों के बैंकों में उमडने की संभावना है. मंथ एंड होने से व्यापारियों के लेन-देन बडे प्रमाण में ठप होने की संभावना जताते हुए सूत्रों ने बताया कि, अभी भी उच्चस्तर पर बैंक हडताल टालने के लिए बातचित हो सकती है. दूसरी ओर पदाधिकारियों का कहना है कि, बीमा, आरबीआई और वित्त कंपनियों को पांच दिनों का सप्ताह लागू हो गया. केवल सरकारी बैंकें अभी भी कभी पांच, कभी छह दिन सेवाएं दे रही हैं.





