साळी समाज बंधुओं की समस्या का निवाराण करने सरकार कटिबंद्ध
पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का प्रतिपादन

* भगवान श्री जिव्हेश्वर जन्मोत्सव समारोह
अमरावती /दि. 14 – साळी समाज बंधुओे की प्रत्येक समस्या का निवारण करने माहायुती सरकार कटिबद्ध है. ऐसा प्रतिपादन राज्य के राजस्व मंत्री व जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने किया. वे रविवार 10 अगस्त को साळी समाज के आराध्य दैवत श्री जिव्हेश्वर जन्मोत्सव समारोह में बोल रहे थे. श्री जिव्हेश्वर समाज भवन आकोली रोड पर जन्मोत्सव समारोह व महाप्रसाद का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में राज्य के राजस्व मंत्री व जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, बडनेरा के विधायक रवि राणा भाजपा अकोला जिला सचिव अशोक देशमुख, संतोष शिरभाते भाजपा अमरावती जिला ग्रामीण अध्यक्ष रविराज देशमुख, डॉ. अजयराव डहाके उपस्थित थे.
कार्यक्रम के दौरान प्रीती रोडगे केा ‘साळीरत्न पुरस्कार’ व पिछले साल के ‘साळीरत्न पुरस्कार’ से विनायकराव दखने को सम्मानित किया गया. विनायकराव दखने का पुरसकार उनके कनिष्ठ पुत्र अतुल दखने ने स्विकार किया. वही चेतन वर्धेकर व श्रीराम क्षीरसागर को ‘साळी भूषण’ से संम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संयोजन शरद गाडगे व मनोज डहाके ने किया तथा प्रास्तााविक गजानन रोडगे व संचलान प्रशांत जारी तथा आभार मनोल डहाके ने माना कार्यक्रम में साळी समाल बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.





