बच्चों की जिंदगी से खेल रही सरकार : वाघ

यवतमाल प्रतिनिधि/ दि.९ – भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने राज्य सरकार पर आरोप लगाए कि यह सरकार बच्चों की जान के साथ खेल रही है. पत्र परिषद में वाघ ने कहा कि भंडारा के अस्पताल कां ड के बाद यवतमाल में सैनिटाइजर कांड हुआ. इन दोनों मामलों में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई. इसी प्रकार पंढरपुर में 1 फरवरी को पोलियो डोज पिलाते समय उसका ढक्कन बच्चे के मुंह में चला गया था. उन्होंने इस मामले में दोषियो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वाघ ने आरोप लगाए कि महाराष्ट्र के 60 से 70 फीसदी अस्पताल बिना फायर ऑडिट के चल रहे है.





