किसानों को सीधे कर्जमाफी दे सरकार

बारिश से हुए नुकसान पर बोले उद्धव ठाकरे

मुंबई/दि.27 – इस समय समूचे राज्य में मूसलाधार बारिश व अतिवृष्टि के चलते बाढसदृष्य हालात बने हुए है और सततधार हो रही बारिश की वजह से खेती-किसानी का जमकर नुकसान हुआ है. इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा मराठवाडा सहित सभी क्षेत्रों के किसानों को सीधे-सीधे कर्जमाफी दी जानी चाहिए, इस आशय की मांग शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा उठाई गई है.
आज एक पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि, राज्य के किसानों हेतु विगत दो-तीन वर्षों के दौरान घोषित की गई 14 हजार करोड रुपयों की मदद अब तक किसानों तक नहीं पहुंच पाई है. साथ ही किसानों को वर्ष 2017 की कर्जमाफी मिलने की भी प्रतीक्षा है. वहीं सरकार से इस बारे में कोई भी सवाल पूछे जाते ही विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगा दिया जाता है. जबकि यह मुद्दा राजनीति से बेहद परे है. अत: सरकार ने भी आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करने की बजाए किसानों को सीधे-सीधे सहायता उपलब्ध करानी चाहिए. क्योंकि इस समय राज्य के किसानों को वाकई सहायता मिलने की सख्त जरुरत है.

Back to top button