गोविंदा ग्रुप ने स्व. डॉ. प्रणय कुलकर्णी को दी श्रद्धांजलि

अमरावती/दि.31 -मांगीलाल प्लाट गोविंदा ग्रुप ने स्वर्गीय डॉ. प्रणय कुलकर्णी को दो मिनिट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी. मांगीलाल प्लाट गोविंदा ग्रुप को बनाने की कल्पना डॉ. प्रणय कुलकर्णी की थी. उनके आकस्मिक निधन से परिसर में शोक की लहर दौड़ गई है. परिसर के सभी लोगों के लिए वह किसी भी कार्य के लिए सदेव तैयार थे. डॉ. प्रणय कुलकर्णी के निधन से मांगीलाल प्लाट की अपूरणीय क्षति हुई है. उनके निधन पर डॉ. रवींद्र वाघमारे, शिवकुमार यादव, कमलकिशोर बूब, आनंदस्वरूप पुरवार, अशोक यादव, दीपक सेठ, हर्षद मालधुरे, संतोष कासट, कांति चौधरी, शिलेंद्र मिश्रा, सुनील देहनकर, महेन्द्रसिंग ठाकुर, अतुल सेठ, किरीटभाई राजा, प्रवीण वाघमारे, राधेश्याम शर्मा, संदीप राठी, राजू उमक, दीपक देशमुख, रामेश्वर गग्गड़, रवीन्द्र ठाकुर, अमित साहू राजू पारिख, दिलीप सराफ, कृष्णकांत लाहोटी, रोहित सराफ, आशीष बूब, महेश माणका आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की. शोक सभा का संचालन रामेश्वर गग्गड़ ने किया.





