स्नातक विधायक सत्यजीत दादा तांबे ने दी अमरावती मंडल कार्यालय को भेंट

अमरावती/दि.16- नाशिक विभाग के स्नातक विधायक सत्यजीतदादा तांबे ने शुक्रवार की शाम अमरावती मंडल के खापर्डे बगीचा स्थित मुख्य कार्यालय को भेंट दी. इस समय दैनिक अमरावती मंडल व मातृभुमी अखबार के प्रबंध संपादक अनिल अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ देकर विधायक तांबे का सत्कार किया. इस अवसर पर विधायक तांबे ने संपादक अनिल अग्रवाल से विभिन्न मुद्दों पर खुल कर चर्चा की. इस समय शिवसेना(उबाठा) युवा सेना के सागर देशमुख, युका जिलाध्यक्ष पंकज मोरे, परिक्षित जगताप, गौरव इंगले, श्रीकृष्ण पखाले, श्रेयश इंगोले, जयहिंद लोकचलवल संगठन महाराष्ट्र के समन्वयक निखिल पापडेजा, बबलु वाडेकर आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.





